कुलियों ने प्राइवेट कुली एप व ट्राली प्रथा का किया विरोध

124
कुलियों ने प्राइवेट कुली एप व ट्राली प्रथा का किया विरोध
कुलियों ने प्राइवेट कुली एप व ट्राली प्रथा का किया विरोध
लखनऊ। आज देश भर के मजदूर संगठनों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हड़ताल के मौके पर रेलवे में किए जा रहे निजीकरण और आधुनिकीकरण के कारण आज सैकड़ों कुलियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुली एप व ट्राली प्रथा का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। संसद के मानसून सत्र में रेलवे में कार्यरत कुलियों के रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा व रेलवे में समायोजन को ले कर कार्यवाही करने के संबंध में रेलमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश यादव ने रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा कि, आज कुलियों के सामने आजीविका का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। कुलियों के रोजगार और सामाजिक सुरक्षा बहुत बड़ी चुनौती है! रेलवे कुलियों को समायोजित करने के लिए रेल मंत्रालय के द्वारा कोई जांच कराई जा रही है। रेलवे में सामाजिक सुरक्षा का कोई इतंजाम नहीं है। उल्टा कुली माई ऐप , ठेके में ट्राली प्रथा , बैटरी रिक्शा संचालन जैसी कार्यवाही की कारण जो रोजगार कुलियों को अभी तक प्राप्त था वह अब संकटग्रस्त हो गया है। कुलियों ने प्राइवेट कुली एप व ट्राली प्रथा का किया विरोध