
8 बीघा जमीन के लिए सास का मर्डर कराने वाली पूजा निकली शातिर.. पति की मौत के बाद देवर, फिर जेठ और अब प्रेमी का मिला साथ… देवर की चाहत में करा दी थी पति की हत्या। 8 बीघा जमीन के लिए सास का मर्डर
उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पूजा नाम की महिला ने ज़मीन के लालच और अवैध संबंधों के चलते सास की हत्या की साजिश रची। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पूजा पहले अपने पति की हत्या में भी संलिप्त थी, जिसमें देवर की चाहत मुख्य कारण बनी। पति की मौत के बाद पूजा ने पहले देवर से रिश्ता जोड़ लिया और फिर जेठ से भी संबंध बनाए। अब मामले में नया मोड़ तब आया जब उसका प्रेमी भी सामने आया है, जिसके साथ मिलकर उसने 8 बीघा ज़मीन हथियाने के लिए सास की हत्या करवा दी।
पुलिस के अनुसार, पूजा ने अपराधों को अंजाम देने के लिए अपने करीबियों का इस्तेमाल किया और हर बार अपने फायदे के लिए रिश्तों को मोहरा बनाया। फिलहाल पुलिस ने पूजा और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले की जांच गहराई से जारी है।
UP के झाँसी में सास सुशीला देवी की हत्या कराने वाली बहू पूजा तो बहुत खतरनाक निकली। देवर कल्याण सिंह की चाहत में पति की हत्या कराई। पति की हत्या के बाद वह अपने देवर के साथ झांसी में लिव-इन-रिलेशन में रही। अब देवर कल्याण सिंह की भी संदिग्ध मौत हो गई तो वह अपने जेठ संतोष सिंह के साथ लिव-इन-रिलेशन में आ गई। जमीन के लालच में उसने अपनी बहन और प्रेमी अनिल के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की और करीब 8 लाख रुपए के जेवर लेकर फरार हो गई। पूजा और उसकी बहन को गिरफ्तार तक पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी।अब उसके फरार प्रेमी अनिल को पुलिस ने टांग में गोली मारकर पकड़ लिया है।
हत्या की वजह… पति के हिस्से की 8 बीघा जमीन वह अपने नाम कराना चाहती थी.. मगर सास विरोध कर रही थी.. ऐसे में पूजा ने सास की हत्या करा दी। 8 बीघा जमीन के लिए सास का मर्डर