सरकारी और प्राइवेट सभी शिक्षकों को मिले कैशलेश इलाज।शिक्षा अनुदेशकों का नियमितीकरण किया जाए ।
लखनऊ। आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ ने संगठन विस्तार के क्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रादेशिक पदाधिकारी की बैठक की जिसमें भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर शिक्षकों ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह का फूल माला से जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सड़क पर संघर्ष करेगी. शिक्षा अनुदेशकों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार तय मानदेय मिले और उनको परमानेंट किया जाए, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली, सेवा सुरक्षा की गारंटी, सरकारी और प्राइवेट सभी शिक्षकों का कैशलेस इलाज, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में चयन/ प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत एवं निर्धारण आदि में घूसखोरी के लिए लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कराए जाने तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए सिटीजन चार्टर लागू लागू कराए जाने, योगी सरकार द्वारा 50000 सरकारी स्कूलों को बंद किया गया है उन सभी स्कूलों के पुनसंचालन को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किए जाएंगे।
महेंद्र सिंह ने कहा संगठन विस्तार के लिए प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों का चयन जल्द कर घोषित किया जाएगा.प्रदेश भर में संगठन निर्माण और आंदोलन साथ-साथ चलाए जाएंगे उन्होंने प्रदेश के सभी शिक्षकों से अपील की है कि सभी शिक्षक अपनी-अपनी समस्याएं शिक्षक प्रकोष्ठ के नेताओं को अवगत कराए .उनके समाधान के लिए पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे ।
इस बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष इरम रिजवी, शैलेंद्र सिंह राठौड़, वैभव प्रकाश, शैलेंद्र पांडेय, मोहम्मद तकी,जनक प्रसाद सुभाषिनी मिश्रा, शत्रुघ्न सिंह, अमिताभ जायसवाल, विनोद पाल, विनय कुमार शर्मा, संजीव निगम, अवनीश सोनकर,चंद्र किशोर प्रसाद, अरुण चंदेल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।