8 करोड़ की भूमि हुई कब्ज़ा मुक्त

29
8 करोड़ की भूमि हुई कब्ज़ा मुक्त
8 करोड़ की भूमि हुई कब्ज़ा मुक्त

नगर निगम में निहित लगभग 8 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि हुई कब्ज़ा मुक्त। 8 करोड़ की भूमि हुई कब्ज़ा मुक्त

समर्थ कुमार सक्सेना

लखनऊ। शासन के आदेशों के क्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशानुसार नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही एवं सरकारी भूमियों/संपत्तियों को कब्ज़ा मुक्त करवाये जाने हेतु लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। अभी तक करोड़ो रुपयों की विभिन्न सरकारी भूमि/संपत्ति, जो विगत लंबे समय से कब्जे में थीं, उन्हें खाली करवाया जा चुका है और लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्यवाहियों को अमल में लाया जा रहा है। उसी क्रम में आज जिस क्षेत्र में कार्यवाही हुई है।

इन्द्रजीत सिंह,नगर आयुक्त व पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त के आदेशानुसार संजय यादव प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति एवं तहसीलदार अरविन्द कुमार पाण्डेय के निर्देश के क्रम में ग्राम-सदरौना, तहसील-सरोजनी नगर व जिला-लखनऊ की खसरा संख्या-406 क्षेत्रफल-0.290 हे0 राजस्व अभिलेखों में बंजर के रूप में दर्ज भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा प्लांटिग कर किये गये अवैध कब्जों को नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के नेतृत्व में लेखपाल अजीत तिवारी व अनुपम कुमार की उपस्थिति में क्षेत्रीय पुलिस बल/पी0ए0सी0 के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से 31,215 वर्गफुट भूमि से दिनांक 21.10.2024 को कब्जा हटवा दिया गया। अवैध कब्जें से मुक्त कराई गई भूमि की बाजारू कीमत लगभग रू0- 08 करोड़ होगी। 8 करोड़ की भूमि हुई कब्ज़ा मुक्त