‘सुहाग’ रक्षा का व्रत करवा चौथ

67
‘सुहाग’ रक्षा का व्रत करवा चौथ
‘सुहाग’ रक्षा का व्रत करवा चौथ

राजू यादव

पति कि लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला व्रत करवाचौथ इस साल 20 अक्टूबर को है। आपको बता दें कि यह सबसे कठिन व्रतों में से एक है। इस दिन महिलाएं पूरा दिन निर्जला रहती हैं और रात में चंद्रोदय के बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत खोलती हैं। इस दिन करवा माता और चंद्रदेव की पूजा की जाती है। इस बार यह व्रत खास होने वाला है क्योंकि 5 शुभ योग बन रहे हैं जिसका लाभ 3 राशियों को विशेष रूप से होने वाला है।उन राशियों के नाम हैं वृषभ, कन्या और तुला। तो आइए जानते हैं कौन से शुभ योग बन रहे हैं और क्या फायदे पहुंचाएंगे। ‘सुहाग’ रक्षा का व्रत करवा चौथ

   संबंधों एवं मूल्यों के रूप में करवा चौथ पति-पत्नी के संबंधों का सबसे बड़ा और उजला पर्व है । यह वह पर्व है जिसमें पत्नी सदैव पति के दीर्घायु होने की न केवल कामना करती है अपितु एक तरह से भाग्य एवं ईश्वर को चुनौती देते हुए कहती है कि यदि मेरे सुहाग को अनिष्ट की दृष्टि से छुआ भी तो  मैं भी अन्न जल त्याग कर अपने प्राण दे दूंगी। पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए इस दिन पतिव्रता सुहागन स्त्रियां निर्जल उपवास करती हैं तो इसके पीछे उनका अपने पति के प्रति समर्पण भाव ही होता है। पढ़ी लिखी,अनपढ़, गांव की,  शहर की, घरेलू या नौकरीपेशा  करवाचौथ का व्रत सारी विवाहित महिलाएं रखती हैं । शिक्षा या सोशल स्टेटस भी उन्हे  इस पारम्परिक व्रत से रोक नहीं पाता। बेशक  सुहाग की रक्षा के लिए करवाचौथ का व्रत फलदाई होता है पर अगर आप पति की सचमुच सलामती व लंबी उम्र चाहती हैं तो  कुछ बातों का विशेष ख्याल रखें. तब आप व्रत करें या न करें आपके पति को अच्छा स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र जरूर प्राप्त होगी।

पति को न दें तनाव 

तनाव स्वास्थ्य का सबसे बड़ा दुश्मन होता है यदि व्यक्ति तनावग्रस्त रहता है तो उसका प्रभाव उसके कार्य मन एवं शरीर पर पड़ता है. ऐसा व्यक्ति किसी भी हाल में दीर्घायु हो ही नहीं सकता । यदि आप चाहती हैं कि आपके पति दीर्घायु प्राप्त करें एवं स्वस्थ रहें तो यथासंभव  उन्हें तनाव न दें और यदि किसी वजह से उन्हें तनावग्रस्त हो भी जाते हैं तो हल्के-फुल्के ढंग से उनके तनाव को दूर करने का प्रयास करें।

‘उनके’ खान पान पर दें ध्यान

खानपान का स्वास्थ्य एवं आयु का सीधा संबंध होता है यदि खानपान संतुलित होगा तो व्यक्ति की आयु भी लंबी होगी। अतः अपने पति की दीर्घायु के लिए उनके खानपान पर पर्याप्त ध्यान दें। खाने में रेशेदार भोजन मेवे एवं हरी सब्जियां आदि अवश्य शामिल हो। यदि उन्हें शुगर या ब्लड प्रेशर आदि है तो तले, भुने भोजन से उन्हें दूर रखें. यदि आप उनके खान-पान का पर्याप्त ध्यान रखेंगी तो निश्चित ही वें स्वस्थ रहते हुए लंबी आयु पाएंगे।

व्यसनों से दूर करें पति को

व्यसन व्यक्ति के सबसे बड़े शत्रु होते हैं।अब व्यसन कैसे भी हो, वें कभी भी अच्छे सिद्ध नहीं हो सकते। ड्रग्स लेने, धूम्रपान अथवा तंबाकू गुटका अथवा पान मसाले जैसे व्यसन शरीर को खोखला कर देते हैं तो करवा चौथ के व्रत को सफल बनाने का अचूक मंत्र यह  है – आप अपने ‘उन’ को इन सब व्यसनों से दूर रखें।

ठीक अपव्यय 

   स्टेटस दिखाने के लिए महंगी खरीदारी एवं बिना बात ही सेल आदि के चक्कर लगाना समझदारी नहीं है। ध्यान रखिए आप यदि अपनी और अपने पति की आय से अधिक व्यय करेंगी तो  घर में कलह का स्थाई वास हो जाएगा।अतः यदि करवा चौथ व्रत को सार्थक और सफल करना है तो संभल कर खर्च करने की आदत डालें।

रखिए खुद को भी फिट

जीवन का मतलब केवल अधिक से अधिक धन कमाना या भागदौड़ करना ही नहीं बल्कि उसमें समय-समय पर मनोरंजन का होना भी जरूरी है। इसलिए अपने पति के साथ  मनोरंजन का भी ख्याल रखें। यदि नियमित रूप से आप ‘वॉक विद हसबैंड’या ‘एक्सरसाइज विद हसबैंड’ करेंगी तो करवाचौथ का व्रत करें या न करें पतिदेव लंबे समय तक आपका साथ निभाएंगे ही।

करवा चौथ के अवसर पर सोने और चांदी की गहने खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। सोने के आभूषण समृद्धि और ऐश्वर्य के प्रतिक होते हैं। विशेष कर मंगलसूत्र, सोने के कंगन, कान का झुमका और चांदी की पायल जैसे आभूषण खरीदें जाते हैं। क्योंकि इन्हें सुहाग का प्रतीक माना जाता है। चांदी के आभूषण परिवार में सुख समृद्धि और शांति लाने वाले माने जाते हैं।

 व्रत से ज्यादा ज़रूरी स्वास्थ्य

सच्चे मन से पति की लंबी उम्र की दुआ करना अच्छा है पर अगर आप शुगर, रक्तचाप या हृदय रोग से पीड़ित हैं तब निराहार व्रत जनलेवा भी हो सकता है। लंबे समय तक कुछ भी न खाने पीने से हाइपर एसीडीटी की समस्या भी हो सकती है और ऐसा करके आप जिस पति की लंबी उम्र की कामना कर रही हैं वही सबसे ज़्यादा परेशान भी होगा। तो इन परिस्थतियों में व्रत का रिस्क न लेकर सच्चे मन से दुआ करना कहीं अधिक उपयुक्त रहेगा। सादा व उच्च केलोरी वाला सुपाच्य पौष्टिक भोजन आपको स्वस्थ व पतिदेव को प्रसन्न करेगा।

बनिए आकर्षक

 स्वस्थ,आकर्षक एवं लावण्यमयी स्त्रियां पुरुष की कमजोरी हैं। इसलिए खुद को स्वस्थ अपडेटेड एवं स्मार्ट तथा आकर्षक बना कर रखें क्योंकि आपकी फिटनेस, देहयष्टि एवं नूरानी चेहरा पतिदेव को तो खुश रखेगा ही आपके गृहस्थ जीवन में भी चार चांद लगा देगा।

ठीक से सजें-संवरे 

यदि स्त्री अपने आप को सौम्य तरीके से सज संवर कर रहती है तो निश्चित ही पति घर आप पर मर मिटते हैं, मगर सारा ध्यान केवल सजने संवरने पर ही न दें बल्कि अपने कार्य भी सुघड़ तरीके से एवं सही समय पर करें  सजने संवरने के नाम पर फूहड़पना दिखाने से बचें तो बेहतर रहेगा।

करवाचौथ का व्रत निर्जला होता है और इसका भी महत्व है। निर्जला उपवास करने से शरीर में नई ऊर्जा का प्रसार होता हैं तथा मनुष्य अपने शरीर पर नियंत्रण बना पाने में सक्षम होता हैं। ठंड की शुरुअता में अगर शरीर में जल का संतुलन सही रहे तो कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलती है। एक तरह से निर्जला व्रत शरीर की शुद्धि होती है। शरीर में जमा सारा पानी यूरिन के जरिये बाहर आता है और जब जल ग्रहण किया जाता है तब नए जल शरीर में प्रवेश करते हैं। एक तरह से ये शरीर को डिटॉक्स करता है। इसलिए करवाचौथ का व्रत धार्मिक के साथ वैज्ञानिक महत्व भी रखता है।मौसम के बदलाव के कारण शरीर में धातुओं को संतुलित करने के लिए भी ये व्रत बहुत मायने रखता है।

करवाचौथ वसूली नहीं

अंत में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि करवा चौथ का व्रत आप आस्था एवं विश्वास तथा सुहाग के शुभ के लिए कर रही हैं। करवाचौथ के नाम पर पति को महंगे उपहार देने या गहने बनवाने आदि के लिए विवश करती हैं तो करवाचौथ चौथ वसूली के जैसा बन जाता है। कई बार यह करना इतना घातक सिद्ध होता है कि पति-पत्नी के संबंध तक खराब हो जाते हैं। इतना ही नहीं, यदि पति आपकी इस चौथ वसूली की जिद को ऋण लेकर पूरा करता है तो फिर महज चंद लम्हों की खुशी जीवन पर्यंत का दुख एवं मुसीबत भी दे जाती है।बेहतर हो करवा चौथ को हंसी-खुशी अपने दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए मनाएं तथा चौथ वसूली जैसी जिद से हर हाल में दूर रहें। हां,पतिदेव अपनी सामर्थ्य एवं मन से यदि कोई उपहार दे रहे हैं तो उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उनको प्यारा सा थैंक्यू जरूर कहें।

करवाचौथ पर बन रहे हैं 5 शुभ योग,इस बार शश,गजकेसरी योग,समसप्तक, बुधादित्य और महालक्ष्मी जैसे राज योगों का निर्माण हो रहा है।

इन राशियों को होगा लाभ

वृषभ राशि के जातकों के लिए करवाचौथ के दिन लंबे समय से रुका हुआ कार्य संपन्न हो सकता है। इस राशि वालों को इस दिन हर क्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं। साथ ही इस दिन परिवार के साथ अच्छा समय भी बीतेगा। क्योंकि इस राशि पर शुक्र,शनि के साथ मंगल ग्रह की भी विशेष कृपा हो रही है।

कन्या राशि के जातकों के लिए लंबे समय से चली आ रही पैसे की तंगी से निजात मिल सकती है। संतान की तरफ से खुशखबरी आ सकती है। इसके अलावा अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं और विवाहित लोगों के जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। साथ ही सरकारी नौकरी के भी योग बन रहे हैं।

तुला राशि के जातकों के लिए ये 5 योग खुशियां लेकर आने वाले हैं। भविष्य के लिए आपके निर्णय लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। छात्रों के लिए यह योग लाभकारी हो सकते हैं। वहीं, कामकाजी लोगों के लिए अपने लक्ष्य पाने में सफलता मिल सकती है और वरिष्ठों का साथ भी मिलेगा। ‘सुहाग’ रक्षा का व्रत करवा चौथ