पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के आवास पहुंचे अखिलेश यादव

123
पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के आवास पहुंचे अखिलेश यादव
पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के आवास पहुंचे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के बाराबंकी आवास में पहुंचे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा जी की धर्मपत्नी और पूर्व मंत्री राकेश वर्मा की माताजी मालती वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पत्नी मालती वर्मा का 12 अक्टूबर 2024 की सुबह निधन हो गया था। वह 80 वर्ष की थीं।अखिलेश यादव के साथ गये पूर्व कैबिनेट मंत्र राजेन्द्र चौधरी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राकेश वर्मा पूर्व मंत्री, अरविन्द सिंह गोप, विधायक धर्मराज यादव ‘सुरेश, गौरव रावत, समाजवादी पार्टी बाराबंकी के जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज, पूर्व एमएलसी राजेश यादव, समाजवादी पार्टी गोण्डा लोकसभा से प्रत्याशी रहीं श्रेया वर्मा समेत बाराबंकी समाजवादी पार्टी के अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के आवास पहुंचे अखिलेश यादव

पत्रकारों से वार्ता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अंग्रेजो की तरह बांटों और राज करो की नीति पर काम कर रही है। सभी लोग जानते हैं कि बहराइच में घटना हुई नहीं, करायी गयी है। यह घटना रोकी जा सकती थी। सरकार की नाकामी थी। इसके लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार जिम्मेदार है। भाजपा सरकार ने यूपी की पुलिस को बिगाड़ दिया है। पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है। हत्याएं कर रही है। पुलिस डराने के लिए और अपनी नाकामी छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के पहले डीजीपी ने पिछले दिनों कहा था ये एनकाउंटर नहीं हत्या हो रही है। पूर्व डीजीपी ने पुलिस एनकाउंटरों पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि जो अन्याय कर रहे हैं, उनके साथ कोई नहीं खड़ा दिखाई दे रहा है। प्रदेश में फर्जी एनकांउटर करने वाले पुलिस वालों पर मुकदमा चलेगा और वे जेल जाएंगे, तब उनके साथ कोई नहीं खड़ा होगा। बहराइच के जुलूस का जिस व्यक्ति ने पहला वीडियो जारी किया, उस पत्रकार को भाजपा के लोगों ने बहुत मारा-पीटा है। उसके हाथ-पांव में बहुत चोटे आयी है। बीजेपी के लोग पत्रकार को मार रहे हैं और उसे झूठे मामले में जेल भिजवाना चाहते हैं, इसी से पता चलता है कि भाजपा के लोग क्या छिपा रहे हैं। भाजपा सरकार भेदभाव कर रही है। अन्याय और अत्याचार कर रही है। सरकार की नजर में भेदभाव नहीं होना चाहिए। समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस को बेहतर करने के लिए डायल 100 से लेकर तमाम सुविधाएं दी गई थी। पुलिस के लिए आधारभूत ढांचा दिया था, लेकिन जो पुलिस का तरीका हो गया है, उसकी जब कभी भी जांच होगी तो कार्रवाई होगी और दोषी जेल जाएंगे। पूर्व मंत्री राकेश वर्मा के आवास पहुंचे अखिलेश यादव