कंगना रनौत की फिल्म पर रोक लगाए सेंसर बोर्ड-जग्गी

127
कंगना रनौत की फिल्म पर रोक लगाए सेंसर बोर्ड-जग्गी
कंगना रनौत की फिल्म पर रोक लगाए सेंसर बोर्ड-जग्गी

कंगना रनौत की फिल्म पर रोक लगाए सेंसर बोर्ड। सिख समुदाय की कमेटियों ने लिया फैसला।जिस पर निर्णय लिए हुए बिंदुओं पर समिति द्वारा कार्रवाई की गई। उसको पत्रकारों के समक्ष पेश किया गया।

राकेश यादव

लखनऊ। लखनऊ गुरु‌द्वारा प्रबंधक कमेटी ने सोमवार को वर्तमान में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के संभावित रिलीज पर की गई। जिसमें मुख्य रूप से लखनऊ गुरु‌द्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा महामंत्री सरदार हरपाल सिंह जग्गी प्रवक्ता सरदार सतपाल सिंह मीत लखनऊ गुरु‌द्वारा प्रबंधक के अधिकृत अधिवक्ता सरदार जसवीर सिंह, गुरु‌द्वारा सदर के अध्यक्ष सरदार तेजपाल सिंह रोमी ‌द्वारा संबोधित की गई सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा अध्यक्ष ने अवगत कराया कि पूर्व में गुरुद्वारा सदर में 29 अगस्त को समस्त गुरुद्वारा एवं सिख संगठनों की बैठक की गई। जिस पर निर्णय लिए हुए बिंदुओं पर समिति द्वारा कार्रवाई की गई। उसको पत्रकारों के समक्ष पेश किया गया।

कमेटी के महासचिव रारदार हरपाल सिंह जग्गी ने केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड मुंबई को इस फिल्म को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए याचिका दी गई। जिसकी संतुति सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा अध्यक्ष द्वारा प्राप्त की गई है एवं अनुरोध किया कि इस फिल्म में सिख समाज के विरुद्ध भड़काऊ दृश्य को हटाकर ही इस फिल्म के प्रदर्शन के पूर्व लखनऊ के द्वारा प्रबंधक कमेटी एसजीपीसी दिल्ली गुरु‌द्वारा प्रबंधक कमेटी एवं अकाल श्री तख्त साहिब को फिल्म दिखाकर संतुष्ट किया जाए ।

सिख समुदाय की कमेटियों ने लिया फैसला।कंगना रनौत की फिल्म पर रोक लगाए सेंसर बोर्ड।

सरदार सतपाल सिंह मीत प्रवक्ता ,कमेटी के संयुक्त सचिव एवं अध्यक्ष सरदार तेजपाल सिंह रोमी ने कहा है कि 1984 में अगर कंगना रनौत जी द्वारा अलगाववाद एवं पूर्व में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की निर्मम हत्या की गई है जिसकी सिख समाज खंडन करता है तो इस फिल्म में 1984 में सिख की नस्ल खुशी एवं सिख के दंगों क्यों नहीं दिखाया गया जिससे स्पष्ट होता है कि माननीय सांसद कंगना रनौत एक समुदाय के प्रति नफरत फैलाने कार्य कर रही है।

सरदार हरपाल सिंह जग्गी एवं सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा कट्टरवादी महिला को अनुशासित करना चाहिए जिसने किसानों को देशद्रोही एवं बलात्कारी कहा है कंगना रनौत माफी ना मांगने पर लखनऊ गुरुद्वारा कमेटी द्वारा मानहानि का मुकदमा न्यायालय में करेंगे इस मौके पर राजवंत सिंह बग्गा, कुलदीप सिंह सलूजा एवं सदर गुरुद्वारा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार इंदर सिंह छाबड़ा उपस्थित थे । कंगना रनौत की फिल्म पर रोक लगाए सेंसर बोर्ड-जग्गी