शिक्षामित्र की डिप्रेसन से हुई मौत। प्रा.शि.मि.संघ ने व्यक्त की शोक संवेदना।
सुल्तानपुर। राजेश कुमार गौतम उम्र लगभग (52)वर्ष प्राथमिक विद्यालय आनापुर,भीखीपुर विकास खण्ड पी.पी. कमैचा जनपद सुलतानपुर में कार्यरत शिक्षामित्र की सुबह 06:00 वजे मौत हो गयी,मृत्यु की सूचना मिलते ही शिक्षामित्र परिवार व सगे संबंधियों में शोक की लहर दौड़ गई।प्राथमिक शिक्षामित्र संघ पी पी कमैचा के ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मिश्र,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार दूबे,सियाराम गुप्ता,अमरदेव यादव, रामबरन पाल,ज्वाला प्रसाद तिवारी,चन्द्रिका यादव,संतोष कुमार, रामचन्द्र,जंगबहादुर यादव,भगेलूराम यादव, सहित दर्जनों शिक्षामित्र घर पहुँच कर दुख व्यक्त किया | घर वालो द्वारा बताया गया कि राजेश कुमार गौतम के 2 लड़की व 2 लड़के कुल 4 बच्चे हैं बड़ी लड़की की शादी हो गई है,समायोजन निरस्त होने के पश्चात बच्चों की पढ़ाई,शादी व दवा इलाज को लेकर काफी परेशान व डिप्रेशन में रहते थे घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई थी वह बीमार भी रहने लगे थे। उन्होंने बताया कि शिक्षामित्र की मौत के बाद,उनके परिवार के सदस्यों और संबंधियों में गहरा शोक है।
शिक्षामित्र के साथियों और संबंधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “उनकी मौत से हमें गहरा आघात लगा है। वह एक समर्पित शिक्षामित्र थे और हमारे संगठन के लिए उनका योगदान महत्वपूर्ण था।” जिलाध्यक्ष वृजेश पाण्डेय,जिला महामंत्री पवन कुमार,मण्डल अध्यक्ष विजयधर मिश्र, संपूर्णानंद पाण्डेय,रामप्रसाद मिश्र,अवधेश कुमार तिवारी,धंनजय यादव, राजदेव यादव,रीता दुबे, शिवकुमार वर्मा,प्रांजलि श्रीवास्तव,नीरज कुमारी,करुणा शंकर पाण्डेय,सन्तराम पाल,अरुण यादव, शीतला प्रसाद दूबे,उदय प्रताप पाण्डेय रईश खान,अवधेश पाण्डेय ने बताया कि हमारे संगठन के सभी सदस्यों को इस दुखद घटना से गहरा दुःख पहुंचा है। हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और इस कठिन समय में उन्हें सहयोग करेंगे।”