त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के आश्रितों को 56.04 करोड़ रूपये वितरित,पंचायत कल्याण कोष में ग्राम प्रधान। क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष व समस्त पंचायत सदस्यों के आश्रित परिवार को शामिल किया गया है।-ओमप्रकाश राजभर आश्रितों को 56.04 करोड़ वितरित-राजभर
लखनऊ। कुल 1463 त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के आश्रित परिवार को 56.04 करोड़ रूपये की धनराशि का भुगतान अब तक सीधे आवेदक के बैंक खाते में किया गया है। जिसमें कुल 308 ग्राम प्रधान, 07 जिला पंचायत सदस्य, 193 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 955 ग्राम पंचायत सदस्य के आश्रित परिवारांे को सहायता धनराशि प्रदान की गयी है।
यह जानकारी पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में 16 दिसम्बर, 2021 से त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के पद पर रहते हुए मृत्यु की दशा में आश्रितों को पंचायत कल्याण कोष उ0प्र0 के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की जा रही है। पंचायत कल्याण कोष में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष व समस्त पंचायत सदस्यों के आश्रित परिवार को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि देश में उ0प्र0 एक मात्र राज्य है, जहां पर पंचायत प्रतिनिधियों के आश्रितों को सहायता राशि प्रदान की जाती है।
पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि पंचायत कल्याण कोष के तहत ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष के आश्रित को 10 लाख रूपये, सदस्य जिला पंचायत के आश्रित को 05 लाख रूपये, सदस्य क्षेत्र पंचायत के आश्रित को 03 लाख रूपये व सदस्य ग्राम पंचायत के आश्रित को 02 लाख रूपये प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि अनुमन्य धनराशि प्रदान करने हेतु आवेदक prdfinance.up.gov.in पर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या अपने जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी से सम्पर्क कर सकता है। आश्रितों को 56.04 करोड़ वितरित-राजभर