3 दिन पूर्व लापता युवक का नही लगा सुराग प्राथमिकी दर्ज,तलाश में जुटी पुलिस

435

अयोध्या, भेलसर रुदौली कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव मे घर से ही लापता हुए युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली है।लेकिन बेटे को खोज नहीं पाई है।
बसंतलाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मेरा पुत्र दिनेश कुमार(35)गत 14 जुलाई की रात साढ़े आठ बजे चड्ढा व काली टीशर्ट पहनकर अपने दूसरे घर में चिराग जलाने के लिए गया था।कुछ देर में वापस नहीं आया तो हम लोगों ने सोंचा कि उसी घर में लेट कर सो गया होगा सुबह आ जाएगा।सुबह भी काफी समय बीत जाने के बाद जब घर नहीं आया तो शंका हुई जब दूसरे घर पहुंचा तो देखा दरवाजा खुला हुआ था मेरा पुत्र गायब था। मोबाइल फोन भी नहीं मिला।नम्बर लगाने पर जिसका स्विच ऑफ बता रहा है।काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया तो गुमशुदगी की तहरीर देकर पुलिस से युवक को तलाश करने की गुहार लगाई है।विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक सुजीत कुमार मौर्या ने बताया कि काल डिटेल निकाली जा रही है।पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।वहीं ग्रामीण व परिजन भी अपने स्तर से आसपास के इलाकों में युवक की तलाश करने में लगे हुए हैं।