
बटैया गांव में भवानी नीम मंदिर पर 201 महिलाओं ने किया सामूहिक दुरदरिया अनुष्ठान। युवा कमेटी सदस्य द्वारा सामूहिक दुरदुरैया का हुआ आयोजन, सैकड़ो में महिलाओं ने लिया हिस्सा। अवसान मैया की पूजा-अर्चना में उमड़ी आस्था, आयोजक ने कहा—सामूहिकता और संस्कृति के जागरण का प्रतीक है यह अनुष्ठान। बटैया गांव में 201 महिलाओं ने किया सामूहिक दुरदरिया अनुष्ठान
कुलदीप वर्मा

अयोध्या/मवई। थाना क्षेत्र के बटैया गांव में भवानी नीम मंदिर पर सामूहिक दूरदरिया का आयोजन किया गया।जिसमें सौभाग्यवती महिलाओं ने बटैया गांव में अवसान मैया की पूजा की। कार्यक्रम आयोजक कुलदीप वर्मा ने बताया कि सामूहिक दुरदुरिया अनुष्ठान समूचे समाज व क्षेत्र के लिए निश्चित ही कल्याणकारी साबित होगा ऐसे धार्मिक अनुष्ठान सामूहिकता एवं भारतीय संस्कृति को जागृत करते हैं। ऐसे धार्मिक अनुष्ठान हमारी संस्कृति एवं परंपरा के परिचायक हैं। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति बहुत बड़ी शक्ति है जब पुरुष और माताएं मिलकर चतुर्भुज हाथों से कोई काम करते हैं तो निश्चित ही मनोकामना पूर्ण होती है। जहां नारियों की पूजा एवं सम्मान होता है वहां देवताओं का वास होता है। मंदिर प्रांगण में आयोजित इस अनुष्ठान में आसपास के गांवों से आई कुल 201 महिलाओं ने भाग लिया। महिलाएं विभिन्न समूहों में संगठित होकर अवसान मैया की पूजा-अर्चना में लीन रहीं।
अर्चना के बाद महिलाओं को अवसान माता की कथा सुनाई गई। दुरदुरिया में शामिल महिलाओं ने पूजन अर्चन कर देश व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को प्रसाद ग्रहण करने के बाद उन्हें विदाई दी गई। कार्यक्रम में सुहागिन महिलाओं ने अवसान मैया की कथा सुनाई और प्रसाद का वितरण किया। अगरबत्ती, धूप और फूलों की महक से पूरा वातावरण भक्ति में हो गया। कार्यक्रम के दौरान मवई प्रथम से जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी श्रेया पटेल जी भी उपस्थित रही हमारे जो कमेटी के सदस्य थे उनका नाम है पत्रकार कुलदीप वर्मा, प्रदीप कुमार राजपूत राम आशीष गौतम सचिन राजपूत मूलचंद फूलचंद करन राम तेज नानू बाबा और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। बटैया गांव में 201 महिलाओं ने किया सामूहिक दुरदरिया अनुष्ठान