151 किलो का लड्डू प्राण प्रतिष्ठा में

151
151 किलो का लड्डू प्राण प्रतिष्ठा में
151 किलो का लड्डू प्राण प्रतिष्ठा में

रुदौली नगर वासियों की तरफ से 151 किलो का लड्डू प्राण प्रतिष्ठा में किया जाएगा शामिल।

धर्मेंद्र यादव

अयोध्या/रुदौली। अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर के लिए हर तरफ से चढ़ावा आ रहा है इसी बीच रुदौलीवासियों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा हेतु भगवान श्रीराम लला के भोग के लिए 151 किलो का लड्डू तैयार किया है। यह विशेष लड्डू गुरुवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंपा जाएगा। इससे पूर्व लड्डू को सुसज्जित वाहन पर रखकर बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भेलसर चौराहे से शुरू होकर खैरनपुर, नवाबजार, कटरा व कोठी होते हुए पुनः भेलसर पहुंची जहां से अयोध्या धाम के लिए राम भक्तों के साथ रवाना होगी।

शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाओं सहित राम भक्त हाथ में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के उद्घोष के साथ शामिल हुए। शोभा यात्रा का नगर में विभिन्न जगहों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। यह विशेष लड्डू भेलसर स्थित श्री बालाजी मिष्ठान भंडार के हलवाई धीमू ने तैयार किया। धीमू ने बताया कि इस लड्डू को तैयार करने में 3 दिन का समय लगा। यह लड्डू बहुत ही बारीकी व शुद्धता के साथ बनाया गया है। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से तिलकराम, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, समाजसेवी संजय अग्रवाल, नीरज द्विवेदी, सुशांत, हिमांशु कसौधन, आकाश शर्मा व अतुल मिश्रा आदि शामिल रहे।