06 जून विधान मण्डल के लिए यह ऐतिहासिक व गौरवशाली

159

राष्ट्रपति 06 जून को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर उ0प्र0 राज्य विधान मण्डल की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करेंगे।संयुक्त बैठक में राज्यपाल, उ0प्र0 विधान परिषद् के सभापति,उ0प्र0 विधान सभा के अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, विधान परिषद नेताप्रतिपक्ष, विधान सभा नेता प्रतिपक्ष सहित सदस्यगण सम्मिलित रहेंगे।विधान मण्डल के लिए यह ऐतिहासिक व गौरवशाली अवसर होगा।


लखनऊ
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द जी कल दिनांक 06 जून, 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य विधान मण्डल की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करेंगे। इस संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी, उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सभापति कुँवर मानवेन्द्र सिंह जी, उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान परिषद नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव , विधान सभा नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव जी सहित सदस्यगण सम्मिलित रहेंगे।राष्ट्रपति का सम्बोधन उत्तर प्रदेश की 18वीं विधान सभा की गरिमा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा तथा विधान मण्डल के सदस्यों के लिए प्रेरणादायी होने के साथ-साथ उनका मार्गदर्शन व ज्ञानवर्धन करेगा। विधान मण्डल के लिए यह ऐतिहासिक व गौरवशाली अवसर होगा।