होलूपुर ग्राम पंचायत में होगा विशाल दंगल,तैयारियां पूर्ण

62

होलूपुर ग्राम पंचायत में कुछ ही छड़ो में शुरू होगा विशाल दंगल,तैयारियां हुई पूर्ण।

कुलदीप वर्मा


अयोध्या/होलूपुर। होलूपुर ग्राम पंचायत में आज से शुरू होने जा रहा विशाल दंगल प्रतियोगिता,कुश्ती दंगल को लेकर क्षेत्र में उत्साह चरम पर।अब से कुछ ही छड़ो में दंगल की शुरुआत होते ही आसपास के दर्जनों गांवों से कुश्ती प्रेमियों की भारी भीड़ जुटने लगी है।बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद हैं।ग्राम पंचायत के नटवीर बाबा हनुमान बालवीर मंदिर मैदान में आयोजित किया गया है।इस पारंपरिक दो दिवसीय दंगल में प्रदेश व बाहरी जिलों के कई नामी–गिरामी पहलवानों के अखाड़े में उतरने की सूचना है।आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था,बैठने की व्यवस्था और रिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है।स्थानीय ग्रामीण इस बार रिकॉर्ड संख्या में दंगल कुश्ती देखने पहुंच रहे हैं।आयोजक ग्राम प्रधान दीपचंद्र यादव ने बताया की भारी संख्या में क्षेत्रीय दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं। विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम भी रखे गए हैं।इस दंगल में नेपाल के पहलवान देवा थापा व जम्मू-कश्मीर के जावेद गनी,बाबा लाढी आदि नाम चीन पहलवान पहुंच रहे हैं।