
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हिमाचल में स्कूल और कॉलेज फिर से बंद कर दिए हैं। 11 से 25 नवंबर तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। यह निर्णय यहां सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में विशेष अवकाश होगा। वहीं, धर्मशाला में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि पर भी मुहर लग गई है। शीतकालीन सत्र 7 से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें 5 बैठकें होंगी। बता दें कि प्रदेश सरकार ने 2 नवंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले थे। साथ ही कॉलेज में क्लासें भी शुरू कर दी थीं। हालांकि, स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं थी। अभिभावकों की सहमति ते ही छात्र आ सकते थे। लेकिन स्कूल खुलने के बाद काफी संख्या में शिक्षक और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सरकार ने स्कूल और कॉलेज 11 से 25 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

























