सांड़ के हमले में किसान घायल

161

अयोध्या/भेलसर – मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़ई मिश्र पुरवा मजरे सैदपुर गांव में फसल की रखवाली करने गए बुजुर्ग किसान पर सांड़‌ ने हमला बोल दिया।जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लेे जाया गया।


सैदपुर प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय के मुताबिक बढ़ई पुरवा निवासी किसान राजाराम पुत्र हरी दीन रात में खेत में गेहूं की फसल की रखवाली करने गया था।रात में साड़ फसल चर रहा था।जब किसान ने उसे भगाने का प्रयास किया तो सांड़ ने किसान पर हमला कर दिया।इस हादसे में किसान घायल हो गया।जिसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर लेे जाया गया।