Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश विवेकानन्द यूथ एवार्ड पुरस्कार

विवेकानन्द यूथ एवार्ड पुरस्कार

217

अयोध्या, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या प्रथमेश कुमार ने बताया कि महा निदेशक प्रान्तीय रक्षक दल द्वारा विवेकानन्द यूथ एवार्ड को आरम्भ किये जाने हेतु दिशा निर्देश निर्धारित किये गये है। विवेकानन्द यूथ एवार्ड पुरस्कार किये जाने हेतु शासन द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभागीय आय-व्यय के अन्तर्गत बजट का प्रविधान किया गया है इसके अन्तर्गत दिनांक 02 जुलाई 2019 को जारी किये गये शासनादेश के अनुसार विवेकानन्द यूथ एवार्ड युवाओ (युवक/युवती) जिनके द्वारा राष्ट्रीय एवं समाजिक कार्यो में अद्वितीय एवं सराहनीय योगदान किया गया हो को राज्य सरकार द्वारा व्यक्तिगत श्रेणी का विवेकानन्द यूथ एवार्ड प्रदान किया जायेगा। जिससे ग्रामीण युवाओ के राष्ट्र के विकास की मुख्य धाराओ से जोड़ने तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराये जाने हेतु विवेकानन्द यूथ एवार्ड के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रमो में उनकी उपलब्धियो के आधार पर पुरस्कृत करने से अन्य युवाओ में इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमो से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। एवार्ड हेतु इच्छुक युवक युवती एवं स्वैछिक संगठन अपना प्रस्ताव संलग्नको सहित जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय अयोध्या में जमा सकते है।