Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश विधिक गार्जियनशिप-अग्रिम सुनवाई

विधिक गार्जियनशिप-अग्रिम सुनवाई

170

लखनऊ,  नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ सुशील प्रताप सिंह ने सूचित किया कि मा0 न्यायालय जिला जज लखनऊ में मिसलीनियस वाद संख्या-501/2020 राम कुमार आदि बनाम जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ अन्र्तगत धारा-8 गार्जियन एण्ड वार्ड्स एक्ट 1990 विधिक गार्जियनशिप हेतु योजित है जिसमें अग्रिम सुनवाई दिनांक 08.10.2020 नियत है।

दिनांक 06.05.2020 को प्रमिला साहू निवासिनी-हालपता- फरीदी पुर दुबग्गा थाना ठाकुरगंज, लखनऊ मूल निवासिनी-ग्राम रनबोर थाना नवाबगढ़ जिला बेमेसरा छत्तीसगढ़ की सड़क दुर्घटना में घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी तथा उनके पति कृष्ण कुमार साहू निवासी-उपरोक्त की मृत्यु ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतको के दो बच्चे है जिनकी आयु 02 वर्ष एवं 05 वर्ष की है। वर्तमान में उपरोक्त दोनों बच्चे अपने चाचा आवेदक संख्या-1 राम कुमार के साथ निवास कर रहे।अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त बच्चों के हित में यदि किसी को कुछ कहना है तो वह मा0 न्यायालय जिला जज लखनऊ के यहां उपस्थित होकर कह सकता है।