प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षक दिवस पर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर गिफ्ट दिया हैः- दिनेश शर्मा
राज्यसभा के लिए डॉ दिनेश शर्मा ने दाखिल किया नामांकन। मुख्यमंत्री सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य एवं बृजेश पाठक रहे मौजूद।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी की उपस्थिति में पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया। इस दौरान दोनो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मौजूद रहे। 26 जून को बीजेपी सांसद हरिद्वार दुबे के निधन के बाद राज्यसभा की यह सीट खाली हुई थी। 15 सितंबर को इस सीट पर वोट डाले जाएंगे। उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी।
इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने का कि आज शिक्षक दिवस है। लखनऊ विश्वविद्यालय में एक शिक्षक के तौर पर मैंने बच्चों को शिक्षा दी। प्रधानमंत्री जी ने एक शिक्षक को शिक्षक दिवस पर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाकर गिफ्ट दिया है और विश्वास जताकर राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। अब मैं उत्तर प्रदेश के जनता की आवाज संसद में उठाने का काम करूंगा।
राज्यसभा के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। जमा कराए जाने वाले नामांकन फॉर्म की कल जांच होगी। 8 सितंबर तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। ऐसा माना जा रहा है कि दिनेश शर्मा का निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुना जाना तय है