यमराज बना याजदान
लखनऊ। अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर । नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद याजदानी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर। सपा के बड़े नेता शाहिद मंजूर का बेटा है नवाजिश शाहिद। हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 308, 323, 420, 120 बी और 7 सीएलए में दर्ज हुई एफआईआर। दो मौत के बाद मामले में बढ़ेगी गैर इरादतन हत्या की धारा। हजरतगंज थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर दया शंकर द्विवेदी ने दर्ज कराई एफ आई आर। अपार्टमेंट के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप। बगैर मानचित्र पास कराए कराए गया था निर्माण। अधिक धन कमाने के लालच में किया गया लोगों के साथ धोखा। बिल्डिंग के भूमि तल पर करवाया जा रहा था निर्माण कार्य। मशीनों से ड्रिल करा कर चल रहा था निर्माण कार्य। कराए जा रहे निर्माण कार्य की धमक से हिल रही थी बिल्डिंग। आसपास के लोगों ने भी की थी आपत्ति । शाहिद मंजूर के बेटे की बढ़ेंगी मुश्किलें,गिरफ्तारी तय।
यह भी पढ़ें – आखिर नेता को शर्म क्यों नहीं आती
सपा प्रवक्ता की मां-पत्नी की मौत- सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आनंद ओझा ने बताया कि हादसे के बाद मलबे से निकाली गई बेगम हैदर (72) और उनकी बहू बताई जा रही उजमा (46) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों ही महिलाएं बहुत बुरी तरह जख्मी थीं।
लखनऊ में यमराज बन गया बदनाम याजदान बिल्डर। सिर्फ 9 इंच के पिलर पर 5 मंजिला इमारत बनाई थी। अलाया अपार्टमेंट में अवैध बेसमेंट खोदा जा रहा था। बेसमेंट में शादी हॉल बनाना चाहता था याजदान बिल्डर। लखनऊ का सबसे कुख्यात और मनबढ़ बिल्डर याजदान। याजदान बिल्डर के मालिक सायम और फहद यजदानी हैं। सायम और फहद लखनऊ के बड़े भूमाफिया बन गए हैं। याजदान में अलीम चौधरी, सराफत अली डायरेक्टर हैं।
यमराज बना बदनाम याजदान