Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home राजनीति भारी संख्या लोग सपा में शामिल

भारी संख्या लोग सपा में शामिल

257

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर अपनी आस्था जताते हुए बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव, विभिन्न प्रान्तों में चुनाव प्रभारी, 2017 में तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र जनपद बलरामपुर से बसपा प्रत्याशी रहे डाॅ0 के.के. सचान, और कानपुर देहात के राजपुर (सिकन्दरा) क्षेत्र की पूर्व विधायक मिथलेश कटियार ने बहुजन समाज पार्टी छोड़कर आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इनके अतिरिक्त राजेश सोनकर पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत भदोही तथा रीना सोनकर भी सपरिवार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

    डाॅ0 के.के. सचान, कटियार तथा राजेश सोनकर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से मिलकर भरोसा दिलाया कि वे सन् 2022 में समाजवादी सरकार बनाने के लिए अपने सभी समर्थकों के साथ पूरी निष्ठा से काम करेंगे।श्री यादव ने उम्मीद जताई है कि डाॅ0 सचान, कटियार तथा सोनकर परिवार के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी।