भारत में लॉन्च हुई कोरोना की एक और दवा

401

भारत में लगातार कोरोना के इलाज में मददगार दवाएं लॉन्च हो रही है. पिछले कुछ महीनों में कोरोना के इलाज के लिए डेक्सामेथासोन, फेपिराविर, कोरोविर जैसी कई दवाएं सामने आई हैं, जिनकी बदौलत कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। भारत में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर पहले की अपेक्षा बढ़ी है, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बुधवार को भारतीय फॉर्मा कंपनी डॉ0 रेड्डीज ने भारतीय बाजार में रेमडेसिविर दवा लॉन्च की है।

बीते महीने डॉ0 रेड्‌डीज लैबोरेट्रीज ने कोविड-19 की दवा एविगन लॉन्च की, इसमें एंटीवायरल ड्रग फेविपिराविर की डोज है, जिसे एविगन ब्रांड नाम से लॉन्च किया गया है, इस दवा का इस्तेमाल कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों पर किया जाएगा, इसकी एक टेबलेट की कीमत 99 रुपए है। जापान की फ्यूजीफिल्म टोयामा केमिकल ने डॉ0 रेड्डीज़ को भारत में इस दवा के उत्पादन और बिक्री का विशेषाधिकार दिया है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़कर अब दो करोड़ 77 लाख से भी ऊपर हो चुका है जबकि मरने वालों की संख्या भी नौ लाख के पार चली गई है। इस जानलेवा वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन बनाने का काम तो तेजी से और लगातार चल रहा है, लेकिन अब तक इसमें पूरी तरह से सफलता नहीं मिल पाई है। हालांकि अलग-अलग कंपनियां तरह-तरह की दवाइयां जरूर बाजार में उतार रही हैं, जो कोरोना से लड़ने में और संक्रमित मरीजों की जान बचाने में कारगर साबित हो रही हैं। भारत की जानी-मानी दवा कंपनी डॉ0 रेड्डी लेबोरेट्रीज ने बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा को बाजार में जारी करने की घोषणा की। यह दवा ‘रेडायक्स’ ब्रांड नाम के तहत उपलब्ध होगी।

दवा कंपनी की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह दवा गिलीड साइंसेज इंक (गिलीड) के साथ लाइसेंस व्यवस्था के तहत जारी की गई है। गिलीड ने डॉ0 रेड्डी लेबोरेट्रीज को रेमडेसिविर के पंजीकरण, विनिर्माण और बिक्री का अधिकार दिया है। इस तरह के अधिकार भारत समेत 127 देशों में कोरोना के संभावित इलाज में काम आने वाली इस दवा के लिए दिए गए हैं।

देश में मिलने वाली कोविड-19 सस्ती दवाएं…..

MSN ग्रुप की दवा फेविलो, कीमत 33 रुपये प्रति टेबलेट है,सन फार्मास्युटिकल्स की दवा फ्लूगार्ड, कीमत 35 रुपये प्रति टेबलेट है,जेनवर्क्ट फार्मा की दवा फेविवेंट है. कीमत 39 रुपये प्रति टेबलेट है,ग्लेनमार्क फार्मा की दवा फेबिफ्लू है. कीमत 75 रुपये प्रति टेबलेट है,सिप्ला की दवा सिप्लेंजा है. कीमत 68 रुपये प्रति टेबलेट है,हेट्रो लैब की दवा फेविविर है. कीमत 59 रुपये प्रति टेबलेट है,ब्रिंटन फार्मा की दवा फेविटन है. कीमत 59 रुपये प्रति टेबलेट है।

भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने रेमडेसिविर का इस्तेमाल देश में कोरोना के गंभीर लक्षण वाले अस्पताल में भर्ती मरीजों पर आपात स्थिति में करने की मंजूरी दी है। कंपनी ने कहा है, डॉ0 रेड्डीज की रेडायक्स 100 मिलीग्राम की छोटी शीशी में उपलब्ध होगी।

डॉ0 रेड्डी लेबोरेट्रीज के ब्रांडेड मार्केट्स (भारत और उभरते बाजार) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम. वी. रमन्ना ने कहा, हम ऐसे उत्पादों को विकसित करने के प्रयास जारी रखेंगे, जिनसे बीमारों की जरूरतों का समाधान किया जा सके। रेडायक्स को बाजार में उतारना भारत में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए महत्वपूर्ण दवा पेश करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।