Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश बलात्कार का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बलात्कार का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

217

लख़नऊ, सरोजनीनगर पुलिस टीम ने शनिवार को एक बलात्कार का वांछित शातिर अभियुक्त को मुकबिर की सूचना पर धर दबोचा ।पुलिस ने वांछित शातिर हिस्ट्री शिटर अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई कर रही है ।सरोजनीनगर के सेक्टर एफ निवासी  सुमित आनंद उर्फ अन्नू टी करी को  मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सरोजनीनगर आनंद शाही के नेतृत्व में टीम ने कानपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया ।जिसके विरूद्ध स्थानीय थाने पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस की नजर में हिस्ट्रीशीटर भी है । इसके अलावा इस आरोपी के खिलाफ थाना सरोजनीनगर व आलमबाग में विभिन्न मुकदमा पंजीकृत है ।आरोपी को थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही के साथ उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा व सिपाही लक्ष्मण यादव ने मिलकर गिरफ्तार किया है ।