Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी सख्त

तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी सख्त

214

अयोध्या – तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा हुये सख्त। तहसील सदर के एक शिकायतकर्ता के शिकायत पत्र दिनांक 4 जनवरी 2021 को स्वतः संज्ञान में लेकर अपने पत्र दिनांक 7 जनवरी 2021 द्वारा प्रभारी निरीक्षक पूराकलन्दर सम्बंधित क्षेत्र के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार को 14 जनवरी 2021 को पूर्वान्हन 11ः30 बजे कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में तलब किया है। जहां तहसीलदार व क्षेत्र शिवदासपुर के लेखपाल प्रदीप तिवारी उपस्थित हुये।

उनके द्वारा मौके पर मौखिक रूप से स्वीकार्य किया गया कि तालाब नम्बर 124 क्षेत्रफल 544 एयर स्थित ग्राम शिवदासपुर के लगभग 50 मीटर पर मिट्टी गिराकर पटायी हुई है। इसके लिए श्री प्रदीप तिवारी लेखपाल क्षेत्र शिवदासपुर तथा ग्राम विकास अधिकारी सालिनी वर्मा को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उनके द्वारा स्वीकार्य मौखिक कथन के आधार के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी सदर को क्षेत्र लेखपाल प्रदीप तिवारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम विकास अधिकारी शिवदासपुर सालिनी वर्मा को तत्काल प्रभाव से प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ तहसीलदार सदर को तालाब की भूमि से अवैध अतिक्रमण को पूर्ण रूप से हटवाने व अतिक्रमण हटाये जाने पर आने वाला खर्च क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी एवं तत्कालीन ग्राम प्रधान से वसूल करने के निर्देश दिये है तथा उक्त की अनुपालन आख्या 3 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी के इस कड़े रूख व तत्काल प्रभावी कार्यवाही से निश्चित रूप से तालाब व अन्य सरकारी शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को कराने वाले तथा करने वाले दोनों को निश्चित रूप से एक कड़ा संदेश मिलेगा। जिलाधिकारी के इस कार्यवाही से प्रशासनिक हल्के में तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेश मील का पत्थर साबित होगा।