सुनील कुमार पाण्डेय
महराजगंज – जिलाधिकारी डाo उज्ज्वल कुमार द्वारा 26 जनवरी के 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन पर झण्डारोहण किया गया। दिवानी न्यायालय में जिला जज संदीप जैन,विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल सहित सभी कार्यालयाध्यक्षो ने अपने कार्यालय में झण्डा रोहण किया । झण्डारोहण पश्चात देश के संविधान और कृत्यज्ञता की शपथ दिलाई तथा सभागार में गोष्ठी कर देश की संविधान में लग्न,ईमानदारी के साथ अपने कर्तब्यो को निर्वहन करने की बात कही गयी। गोष्ठी में अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल,वरिष्ठकोषाधिकारी शालीग्राम, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, डीएसओ गौरीशंकर शुक्ला ने अपने विचार ब्यक्त किया । गोष्ठी में कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित सभी कार्यलयो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।