कौंसिल उ0प्र0 के अध्यक्ष पद पर रोहिताश कुमार अग्रवाल के निर्वाचित होने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई दी है। रोहिताश कुमार अग्रवाल मेरठ के वरिष्ठ एडवोकेट हैं।यह सराहनीय है कि श्री अग्रवाल का मेरठ बार एसोसिएशन की ओर से स्वागत किया गया। इस मौके पर बार के अध्यक्ष मांगेराम तथा महासचिव नरेशदत्त शर्मा सहित राजपाल सिंह, सोबरन सिंह, श्री उदयवीर राणा तथा अजय त्यागी एडवोकेटगण भी उपस्थित थे।
ऐतिहासिक मेरठ बार एसोसिएशन की स्थापना सन् 1883 में हुई थी। यह प्रदेश की सबसे पुरानी संस्था है। मेरठ बार के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह भी सदस्य रहे थे।
समाजवादी सरकार में मेरठ कचहरी में स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था के लिए लगभग 6 करोड़ रूपए का प्राविधान बजट में किया गया था। इस धनराशि में सड़क, नाली, 10 हजार लीटर की टंकी, पूरी कचहरी में पाइपलानी, वाटर एटीएम आदि की व्यवस्था हुई। इसके लिए 171 मीटर गहरे टयूबवूल का निर्माण हुआ है। जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं की सुविधाओं के लिए कार्य गए।