
पहले वाले वायरस की वैक्सीन अभी तक उपलब्ध नहीं, नए स्ट्रेन वाले वायरस ने परेशानी बढ़ाई।अजमेर में भी ब्रिटेन से आई एक युवती की स्टे्रन वाली रिपोर्ट का इंतजार। युवती पर जेएलएन अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में।
29 दिसम्बर को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि नए स्ट्रेन वाला कोरोना वायरस अब देश में आ चुका है। देश की सबसे उन्नत टेस्टिंग लेब हैदराबाद, पूणे और बैंगलूरू से अब तक व्यक्तियों की रिपोर्ट जारी कर दी है। इन सभी 6 व्यक्तियों में नया स्ट्रेन वायरस पाया गया है। ये सभी व्यक्ति हाल ही में ब्रिटेन से लौटे हैं। मालूम हो कि नए घातक कोरोना वायरस की वजह से पूरे ब्रिटेन में दोबारा से लॉकडाउन जैसी स्थिति करनी पड़ी है। जिन जिन देशों में भी ब्रिटेन से लोग आए अब उन सभी को खतरा बढ़ गया है। ब्रिटेन से आए लोगों की रिपोर्ट का भारत में भी इंतजार किया जा रहा है। अब 29 दिसम्बर को नए स्ट्रेन की पुष्टि हो गई है। आने वाले दिनों में नए वायरस वाले संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि ब्रिटेन से आए संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में परिवार और आस पड़ौस के लोग आए हैं। हालांकि चिकित्सा विभाग ऐसे लोगों की भ जांच करवा रहा है, लेकिन भारत में स्वास्थ्य सेवाएं काफी लचर हैं, इसलिए लोगों का सही तरीके से पता लगाना कठिन हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार ब्रिटेन से आया नया स्ट्रेन ज्यादा असरकारक हैं। यदि पहले एक संक्रमित व्यक्ति 5 व्यक्तियों को संक्रमित कर रहा था तो नया वायरस 20 व्यक्तियों तक को संक्रमित कर सकता है। यानि नया वायरस तेजी से फैलेगा। हालांकि नए वायरस के असर को लेकर विशेषज्ञों की अलग अलग राय है। भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन तब आया है, जब पुराने वाले वायरस की दवा अभी तक भी उपलब्ध नहीं हुई है। यानि अभी पुराने वायरस से निपटने की तैयारियाँ हो रही हैं कि नया वायरस प्रवेश कर गया है। सरकारी स्तर पर कोरोना वैक्सीन का ढोल तो पीटा जा रहा है, लेकिन हकीक़त में अभी कुछ नजर नहीं आ रहा है। अभी यह भी नहीं कहा जा सकता है कि तैयार होने वाली वैक्सीन नए वायरस पर कितना असर करेगी। यदि नए वायरस पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो भारत में लोगों की समस्याएं फिर बढ़ेंगी।
अजमेर में भी रिपोर्ट का इंतजार:
ब्रिटेन से बड़ी संख्या में लोग राजस्थान में भी आए हैं। ऐसे लोग प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में पहुंचे हैं। इनमें अजमेर में भी शामिल हैं। अजमेर आए कुछ लोगों की रिपोर्ट नेगीटिव आई है, लेकिन एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इस महिला की रिपोर्ट पूणे स्थित लैब में भेजी है, ताकि नए स्टे्रन के बारे में पता लगाया जा सके। फिलहाल इस महिला को जेएलएन अस्पताल के आईसोलेशन कक्ष में रखा गया है। महिला की रिपोर्ट आने में जिस तरह विलम्ब हो रहा है। उससे आशंकाएं बढ़ रही है। महिला का परिवार अस्थायी तौर पर अजमेर के आनासागर लिंक रोड पर रह रहा है। परिवार के सदस्यों ने स्वयं को भी घर में क्वारंटीन कर रखा है। यह परिवार समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणीय है। लॉकडाउन में इस परिवार ने हजारों फूड पैकेट वितरित किए हैं। यहां तक की हजारों किलो आटा जिला प्रशासन को भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाया है।