ऑपरेशन प्रहार काल बनकर टूटा बदमाशों पर

211

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद,ऑपरेशन प्रहार काल बनकर टूटा बदमाशों पर। रातों रात 171 बदमाशों को भेजा जेल। अपराधियों पर SSP की सख्ती के बाद ताबड़तोड़ गिरी गाज। पकड़े गए 100 से अधिक वांछित /वारंटी अभियुक्त। टॉप टेन अपराधी भी गिरफ्तार 2 पिस्टल भी बरामद। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश पर जनपद में चलाया गया बड़ा अभियान। अभियान के बाद से बदमाशों में मचा है हड़कंप। जनपद में पुलिस द्वारा 66 वांछित और 34 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।