आग से जलकर गृहस्थी राख

287

जगदम्बा श्रीवास्तव

अयोध्या, भेलसर रुदौली तहसील क्षेत्र के एक गांव में दीपक से लगी आग से जलकर लाखो रुपये का सामान जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार काशीराम निवासी ग्राम लखमी पुर मजरे खैरनपुर कोतवाली रूदौली दीवाली की रात अपने पुराने घर मे दीपक जलाकर दूसरे वाले घर चले आये।आधी रात के बाद ग्रामीणों ने काशी राम के घर से आग की तेज लपटे व धुंआ निकलते देखा तब इसकी सूचना काशी राम को दी।हल्का लेखपाल सुभाष मिश्रा ने बताया कि दस हजार नगद,सोने चांदी के जेवर,बर्तन,कपड़े,अनाज सहित अन्य जलकर राख हो गया है क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।