Friday, January 30, 2026
Advertisement Description of the image

शोक

245

 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव ने जनपद बाराबंकी के समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव श्री अनिल यादव (53वर्ष), जनपद मिर्जापुर छानबे विधानसभा के पूर्व विधायक भाई लाल कोल पुत्र स्वर्गीय महादेव कोल और बेगम नादिरा परवीन पत्नी पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद इरफान साहब बिलारी के निधन पर गहरा शोक जाते हुए संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
      स्वर्गीय अनिल यादव के पिता स्वर्गीय प्रदीप यादव और भाई श्री अरविन्द यादव एमएलसी रहे थे। श्री अरूण यादव इंजीनियर हैं। स्वर्गीय अनिल के दो पुत्र है। श्री अखिलेश यादव ने श्री अनिल के बेटे से बात कर उन्हें सांत्वना दी।
      श्री भाई लाल कोल ग्राम प्रधान से लेकर दो बार विधायक, एक बार सांसद रहे थे। वे अपने पीछे दो पुत्र एवं दो पुत्रियों का परिवार छोड़ गये हैं।
      बेगम नादिरा परवीन स्वार रामपुर के पूर्व विधायक श्री मकबूल अहमद की बेटी थी। वे अपने पीछे 4 बेटों और 2 बेटियों का भरापूरा परिवार छोड़ गई है। उनके बेटे मोहम्मद फहीम इरफान बिलारी से विधायक हैं।
      अखिलेश यादव ने विधायक मोहम्मद फहीम इरफान से बात कर ढांढ़स बधाया और संवेदना व्यक्त की।