Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ-बलिया राज्य मार्ग संख्या-34 के आजमगढ़ से मऊ तक मार्ग के 4-लेन...

लखनऊ-बलिया राज्य मार्ग संख्या-34 के आजमगढ़ से मऊ तक मार्ग के 4-लेन चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु पुनरीक्षित लागत 43,294.90 लाख रु0 के व्यय की मंजूरी

430

           मंत्रिपरिषद ने लखनऊ-बलिया राज्य मार्ग संख्या-34 के चैनेज 270.00 से चैनेज 316.506 तक (आजमगढ़ से मऊ तक का भाग) मार्ग के 4-लेन चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित पुनरीक्षित लागत 43,294.90 लाख रुपये के व्यय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस मार्ग के 04-लेन निर्माण हो जाने से छोटे वाहन (साइकिल, आॅटो, तांगा, बैलगाड़ी, मोटरसाइकिल, पैदल) हेतु सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त काॅरिडोर उपलब्ध हो जाएगा, जिससे भारी एवं हल्के वाहनों का यातायात सुरक्षित एवं सुविधाजनक हो जाएगा तथा डीजल एवं पेट्रोल की भी बचत होगी। इसके अतिरिक्त मार्ग पर खराब हुए वाहनों को सुरक्षित पार्किंग एवं मरम्मत कार्य हेतु स्थान उपलब्ध हो जाएगा, जिससे अवरोधरहित यातायात सम्भव होगा और प्रदेश के अति पिछड़े पूर्वांचल क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सम्भव हो सकेगा।