रास्ते को लेकर हुए विवाद में ईंट गुम्मों के साथ चले लाठी डंडे

261

रास्ते को लेकर हुए विवाद में ईंट गुम्मों के साथ चले लाठी डंडे,एक दर्जन से अधिक घायल।

-अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट गुम्मे तथा लाठी डंडे चले जिसमे दोनो पक्षों के लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली में चल रहा है।मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा दोनो पक्षों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।जानकारी के मुताबिक रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के ग्राम शहबाजपुर में मोहम्मद वसी तथा मोहम्मद यासीन के मध्य रास्ते की निकासी को लेकर विवाद चल रहा था।जिमसें गुरुवार की सुबह दोनो पक्षों में कहा सुनी होने लगी।देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ईंट गुम्मे तथा लाठी डंडे चलने लगे।जिससे दोनों पक्षों को मिलाकर लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही तत्काल भेलसर चौकी प्रभारी रतनलाल शर्मा अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली भेजवाया है।सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी रुदौली ने बताया कि घटना सुबह लगभग 9 बजे की है दोनो पक्षों के मध्य रास्ते की निकासी को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है जिसमे एक पक्ष के मोहम्मद यासीन 55 वर्ष,यासमीन 33,मोहम्मद सद्दाम 30,परवीन 17,गुलफाम 14,सहबतुल निशा 50,तहसीन 15 और दूसरे पक्ष से आतिफ,मोहमिस,मुफीद,रुबिया बानो,नूर जहां,खुशनुमा,मो मतीन घायल हो गए।वही इस झगड़े का बीच बराव कराने गए गांव के ही निवासी कादिर भी घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया है जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनो पक्षों की तहरीर पर  दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।