मजिस्ट्ररीयल जांचः-

292

लखनऊ- उप जिला मैजिस्ट्रेट-मोहनलालगंज लखनऊ किंशुक श्रीवास्तव ने सूचित किया कि  सिद्धदोष बंदी धनीराम पुत्र बीरबल, उम्र लगभग 63 वर्ष निवासी- कुम्हरा थाना- इज्जत नगर, जिला बरेली पर पंजीकृत वाद एस0टी0 नं0- 1800439/2001, आर0सी0 संख्या- 1(एस)टू 3(एस)/93, धारा-120बी,302,364,365,218,117, आई0पी0सी0, थाना- SPE/CBI/SIU-V  नई दिल्ली के वाद में मा0 न्यायालय स्पेशल जज, सी0बी0आई0 कोर्ट नं0- 01 लखनऊ के द्वारा दिनांक 04 अप्रैल 2016 को जिला कारागार में दाखिल किया गया था।

दिनांक 11 मार्च 2020 को विचाराधीन सिद्धदोष बंदी धनीराम पुत्र बीरबल की मृत्यु एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ में हुई थी की मजिस्ट्रीयल जांच जिला मैजिस्ट्रेट के आदेश दिनांक 30.05.2020 के अनुपालन में अधोहस्ताक्षरी द्वारा की जा रही है। जांच के सम्बन्ध में यदि किसी व्यक्ति को कोई साक्ष्य अथवा बयान आदि देना हो तो विज्ञप्ति प्रकाशन के 15 दिवस के अन्दर मेरे न्यायालय/कार्यालय कक्ष संख्या-04 तहसील मोहनलालगंज जनपद लखनऊ में कार्यालय समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक स्वयं व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।