अब्दुल जब्बार
भेलसर/अयोध्या। भाजपा सरकार से जनता का मोह हो रहा है, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष/ पूर्व सांसद डॉ0 निर्मल खत्री ने गुरुवार को रूदौली विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की है। श्री खत्री पूर्व प्रधान बैजनाथ निषाद के निधन का समाचार सुनकर उनके गांव द्वारिकापुर पहुंच कर उनके पौत्र व ग्राम प्रधान हिमांशु निषाद व परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
बैजनाथ निषाद के निर्मल खत्री से काफी पुराने सम्बन्ध थे।इसके बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री खत्री बदलेपुर गांव पहुंचे।एक सप्ताह पूर्व ग्राम बिहारा के निकट स्कूल जाते समय दिवाकर पाठक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी।श्री खत्री दिवाकर पाठक के पिता प्रेम पाठक से मिलकर दुख प्रकट करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।श्री खत्री बाबा बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने तथा जनहित के मुद्दे पर संघर्ष करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि इस समय देश और प्रदेश में जो हालात हैं वह किसी से छिपे नहीं है।चुनाव के समय बड़ी बड़ी बातें करने वाली भाजपा सरकार आज जनता की अपेक्षाओं पर खरा नही उतर सकी।श्री खत्री ने कहा कि आपस मे फूट डालकर सत्ता में आयी भाजपा को चुनाव में सबक सिखाने के लिये जनता ने मन बना लिया है।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुनीर अहमद खाँ,जिला महासचिव प्रताप बहादुर सिंह,ब्लाक अध्यक्ष परमानन्द शुक्ला,पूर्व नगर अध्यक्ष तारिक रूदौलवी,अनूप मिश्रा,मो0 रफीक बफाती,राजू खाँ,पूर्व प्रधान हरिकेश मौर्या,सैयद हुसैन आदि लोग उपस्थित थे। भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग-निर्मल खत्री