Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश निर्देश का हुआ पालन नहीं लगे मां के पंडाल

निर्देश का हुआ पालन नहीं लगे मां के पंडाल

194

सरकार के दिशा निर्देश का हुआ पालन,इस बार नहीं लगे सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख मार्गो के किनारे देवी मां के पूजा पंडाल।

अनिल कुमार मिश्रा

अयोध्या, भेलसर कोरोनावायरस महामारी के फैलाव को रोकने के लिए सरकार के दिशा निर्देश के चलते सार्वजनिक स्थलों और प्रमुख मार्गो के किनारे लगाने वाले देवी मां के पूजा पंडाल इस बार नहीं लगे।सार्वजनिक स्थलो पर पूजा पंडाल न लगने से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सन्नाटा पसरा हुआ।नवरात्रि पर्व पर पंडालों में भोर से रात तक पूजा-अर्चना और दर्शन करने वाले आने श्रद्धालुओं से चहल-पहल बनी रहती थी।मंदिर परिसर में मां के जय घोष सुनाई दे रहे हैं।