नगर निगम अधिकारियों के कान में नही रेंगती है जूं

153

लखनऊ, नगर निगम अधिकारियों के कान में नही रेंगती है जूं, नगर आयुक्त द्वारा अग्रेषित कार्यो को भी कर देते हैं अनसुना।बीते वर्ष 2019 में ही नगर आयुक्त द्वारा अग्रेषित जनहित के कार्यो को अभी तक नीचे के अधिकारी नही दे पाए हैं रूप रेखा।क्षेत्र के चार पार्क में साफ सफाई न होने के कारण पार्षद द्वारा की गई थी कर्मचारी नियुक्ति की मांग।

पार्षद द्वारा पार्क के निगरानी हेतु कर्मचारी की नियुक्ति का मामला रुका हुआ।अंधेरी सड़क पर लगने वाली एलईडी लाइट वाला कार्य में अभी तक कोई सुनवाई नही।क्षेत्रीय लोगो को लगातार होती आ रही है दिक्कते।सड़क पर अंधेरा होने के कारण आये दिन होती रहती हैं दुर्घटना, लूट और छेड़छाड़ की घटनाएं।

क्षेत्रीय पार्षद राम नरेश रावत का कहना कि लगातार मिलता है कार्य होने का आश्वासन पर नही हुआ कोई कार्य।पार्षद की परेशानी – लगातार झेलना पड़ता है क्षेत्रीय जनता का आक्रोश।

ज़ोन 5 के सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड 4 का मामला।