सीसीटीवी फुटेज से बाइक चोर के साथी की हुई पहचान,हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूंछताछ
अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या),कोतवाली रुदौली नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला पुराना बाजार में एक दुकान के सामने से बाइक चोरी होने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया गया है।बाइक चुराकर ले जाने वालों के साथी का टीवी फुटेज मिलने पर पुलिस ने एक युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली के वजीरगंज निवासी ओम प्रकाश चौहान नगर क्षेत्र के श्रवण कुमार एंड सन्स की दुकान पर मकैनिक का काम करते हैं।बुधवार की दोपहर ओम प्रकाश अपनी बाइक व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सामने खड़ी कर दुकान में काम कर रहे थे।किसी काम से मार्केट जाने के लिए जब बाइक के पास पहुंचे तो मौके पर अपनी बाइक न पाकर भौचक्का राह गए।
सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।व्यापारिक प्रतिष्ठान के सीसीटीवी फुटेज में की तीन युवक बाइक से आये।जिनमें से दो युवक ओम प्रकाश की बाइक लेकर चले गए।एक युवक आस पड़ोस में छुप गया।सीसीटीवी फुटेज में आई तस्वीर से तीसरे युवक की पहचान कर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।