प्रतापगढ़-जिलाधिकारी ने 19 स्थलों पर लॉकडाउन बढ़ाया

150

हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने 19 स्थलों पर कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन बढ़ाया।

प्रतापगढ़, नोवेल कोरोना वायरस ;कोविड.19द्ध की जांच में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने 19 हॉट स्पाट क्षेत्रों क्रमशः लिलहा ग्राम भागीपुर शिवगढ़ए दिवानगंज बाजार बेलखरनाथए पूरेईश्वरनाथ सुखपालनगरए पुलिस लाइनए सरायभीमसेन मानधाताए मोहन आरामशीन के पास चिलबिलाए महिला सामाख्या के बगल गली शुकुलपुरए पूरेमनीकंठ मंगरौराए पहलमापुर सीएचसी अमरगढ़ के पासए गोगौर महमदपुर भाव बिहारए होटल सिद्धार्थ के सामने गली टक्करगंजए परसुरामपुर जहनईपुरए पवन पैलेस के पीछे टक्करगंजए सगरा सुन्दरपुरए शीतलागंज बाजारए पचरास शिवगढ़ए संग्रामगढ़ रामपुर संग्रामगढ़ए रामगंज एवं चारू नर्सिंग होम के पीछे विवेक नगर को कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन घोषित किया था। इन 19 हॉट स्पाट क्षेत्रों में पुनः कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने पर जिलाधिकारी ने दिनांक 12 अगस्त एवं 14 अगस्त से अग्रिम 14 दिनों तक इन स्थलों पर कन्टेनमेन्ट कार्य हेतु लॉकडाउन बढ़ाया है।