Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home समाज अन्य बड़ी खबरें जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बन्दी के दिवसों का किया निर्धारण

जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बन्दी के दिवसों का किया निर्धारण

826

जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं टाउन एरिया क्षेत्र में साप्ताहिक बन्दी की तिथिया निर्धारित की।



प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8;2द्ध सपठित उ0प्र0 दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली 1963 के नियम.6 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम.1962 के अन्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र बेल्हा जिसमें चिलबिला तथा माधोगंज ;महुलीद्ध सम्मिलित है तथा टाउन एरिया पट्टीए कटरा मेंदनीगंज, कुण्डा, मानिकपुर व प्रतापगढ़ सिटी, सबलगढ़ डेरवा बाजार के लिये कैलेण्डर वर्ष 2021 में साप्ताहिक बन्दी के दिवसों का निर्धारण करते हुये आदेश पारित किया है।

यह आदेश दिनांक 31 दिसम्बर 2021 तक लागू रहेगा। जिलाधिकारी ने साप्ताहिक बन्दी के क्रम में बताया है कि टाउन एरिया पट्टी की समस्त दुकानें वाणिज्य अधिष्ठान ;नाइयों की दुकान छोड़करद्ध रविवार को बन्द रहेंगीए नगर पालिका क्षेत्र चिलबिला एवं माधोगंज ;महुलीद्ध एवं टाउन एरिया कुण्डा की सभी दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व नगर पालिका बेल्हा.प्रतापगढ़ए चिलबिला.माधोगंज की समस्त नाइयों की दुकाने मंगलवार को बन्द रहेंगी।

टाउन एरिया कटरा मेंदनीगंजए प्रतापगढ़ सिटी की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान बुधवार को बन्द रहेगेंए टाउन एरिया मानिकपुर की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान वृहस्पतिवार को बन्द रहेंगे। इसी प्रकार टाउन एरिया पट्टी में स्थित समस्त नाइयों की दुकानें व नगर पालिका क्षेत्र बेल्हा ;चिलबिला व माधोगंज के अतिरिक्तद्ध में स्थित समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान तथा सबलगढ़ डेरवा बाजार की समस्त दुकानें बन्द रहेंगी।