कोविड-19, को दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाये- जिलाधिकारी

159

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी 15 अगस्त को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पर्व (स्वतंत्रता दिवस) समारोह के कार्यक्रम संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि   राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम को कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए तथा शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए समस्त राजकीय तथा गैर राजकीय भवनों एवं सभी पंचायत भवनों पर अधिकारी कर्मचारी मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेसिंग की निर्धारित दूरी रखते हुए प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पादित करेंगे।

डीआईओेएस, बीएसए को निर्देश दिये गये कि छात्र-छात्राओ को व्हाट्सअप के माध्यम से अवगत कराये जाये कि 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को कक्षा 06 से 12 तक के छात्र-छात्राये आनलाइन रहकर दो-दो मिनट का कविता पाठ कराये जाये।

नगर निगम को निर्देश दिये गये कि नगर तथा मलिन बस्तियो की साफ-सफाई करावा कर चूने का छिड़काव किया जाये तथा प्रमुख चैराहो को लाइटो से सजाया जाये। खादी आश्रम को निर्देश दिये गये कि सामूहिक कताई एवं प्रार्थना कोविड प्रोटोकाल के तहत सिर्फ 05-05 लोगो की दूरी बनाकर किये जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य राजस्व अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिला अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।