Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home समाज अन्य बड़ी खबरें केन्द्रीय पर्यटन मंत्री का अयोध्या दौरा

केन्द्रीय पर्यटन मंत्री का अयोध्या दौरा

636

अयोध्या, केन्द्रीय सरकार के पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जनपद आ रहे है तथा आज सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे तथा हनुमानगढ़ी, श्री राम जन्मभूमि, भरतकुण्ड आदि स्थानो का भ्रमण करेंगे तथा मंत्री संसद लल्लू सिंह के आवास पर भी जायेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचने वाले हैं।पीएम मोदी के अयोध्या आगमन से पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्री यहां का दौरा करके जायजा लेंगे।


सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री आज जनपद अयोध्या आ रहे है सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारिया से वार्ता करेंगे एवं हनुमानगढ़ी, रामलला का दर्शन करेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआई पी से प्राप्त हुई है।


उ0प्र0 शासन के मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक, शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण पूर्वान्ह 11 बजे अयोध्या आ रहे है आप अधिकारियो के साथ बैठक करेंगे एवं मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करेंगे। इस बैठक में मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य मण्डलीय एवं जनपदीय वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।