करेंट की चपेट में आकर भैंस की मौत

212

अब्दुल जब्बार
अयोध्या, भेलसर मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शनिवार की शाम स्टेवायर में उतरे करेंट की चपेट में आकर एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई।प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय के मुताबिक सैदपुर निवासी राजित राम पुत्र राम दयाल के परिजन शनिवार कि शाम खेत में भैंस चरा रहे थे।इसी दौरान भैंस खेत में लगे बिजली के पोल के स्टेवायर में उतरे करेंट के चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।भाजपा नेता राकेश तिवारी ने बताया उपकेंद्र पर फोन कर आपूर्ति ठप करा दी गई है।उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने हेतु घटना की जानकारी मवई पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक डॉ.आंनद सिंह को दे दी गई है।


कुएं में गिरकर गाय की मौत


सैदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम शुकुल पुरवा मजरे बिहारा गांव में एक गाय की कुंए में गिरने से मौत हो गई।चार दिन पहले भी इसी गांव में कुंए में गिरकर एक छुट्टा गाय की मौत हो चुकी है।गांव निवासी करिया शुक्ला ने बताया कि गांव के आत्मा राम शुक्ला पुत्र राम हृदय शुक्ला की गाय शुक्रवार को अपरान्ह खेत में चर रही थी।इसी दौरान किसी मवेशी ने उसे दौड़ा लिया और भागते समय अचानक वह सूखे कुएं में गिर गई।जब तक गांव के लोग उसको बाहर निकालने का प्रयास करते तब तक दम घुटने से गाय की कुएं में ही मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मृत गाय को बाहर निकाला।