उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में 4336कोरोना के केस,सर्वाधिक 77 लोगों की मौत

255

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है. देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 27 लाख 66 हजार के पार पहुंच चुकी है. covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 27,66,626 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 20,36,703 लोग ठीक हो चुके हैं, हालांकि इनमें से 53,015 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी 6,76387 एक्टिव केस हैं.

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा 514 मरीज लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा, गोरखपुर में 267, कानपुर नगर में 261, प्रयागराज में 175, गाजियाबाद में 156, वाराणसी में 148, कुशीनगर में 137 , बरेली में 130, मुरादाबाद 103और अलीगढ़ 100मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान Covid-19, से एक ही दिन में सर्वाधिक 77 मरीजों की मौत होने के साथ मंगलवार को मृतकों की संख्या 2,585 तक पहुंच गई. राज्य में इस अवधि में संक्रमण के 4,336 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 77 और लोगों की मौत हो गई. इनमें सबसे ज्यादा 14 मौतें कानपुर नगर में जबकि लखनऊ में 12 लोगों की मृत्यु हो गई है.रिपोर्ट के अनुसार, बलिया में छह लोगों की मृत्यु हुई है. इसके अलावा प्रयागराज में पांच, वाराणसी में तीन, भदोही, फिरोजाबाद, संभल, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, संत कबीर नगर, अयोध्या, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली और गोरखपुर में दो-दो लोगों की मृत्यु हुई है.साथ ही झांसी, जौनपुर, देवरिया, शाहजहांपुर, बस्ती, महाराजगंज, सुल्तानपुर, चंदौली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, औरैया, कानपुर देहात और बलरामपुर में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा 514 मरीज लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा, गोरखपुर में 267, कानपुर नगर में 261, प्रयागराज में 175, गाजियाबाद में 156, वाराणसी में 148, कुशीनगर में 137 और बरेली में 130 मामले सामने आए हैं. इसके पूर्व, अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कुल 1,09,607 लोग संक्रमणमुक्त होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं. प्रदेश में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 50,242 है, जिनमें से 25,008 लोग इस समय होम आइसोलेशनमें हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निजी चिकित्सालयों में भुगतान के आधार पर 1,719 लोग इलाज करा रहे हैं जबकि 283 लोग सेमी पेड व्यवस्था यानी एल-1 प्लस श्रेणी की सुविधा के तहत होटलों में इलाज करा रहे हैं.अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 9 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 39,66,848 नमूनों की जांच की जा चुकी है. ये किसी भी एक प्रदेश द्वारा की गयी जांचों में पूरे देश में सर्वाधिक है.प्रसाद ने बताया कि कुल 61,081 इलाकों में सर्विलांस का कार्य किया गया है और अब तक 1,78, 65,534 घरों में 8,98,21,477 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है.

पांचवें नंबर पर उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों की सूची में पांचवें नंबर पर है. प्रदेश में कोरोना के 1,62,434 मामले सामने आए हैं, जिनमें 50,242 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,09,607 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अब तक 2,585 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में 24 घंटे में 4,218 नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 70 नई मौत दर्ज की गई है.

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि ”ई संजीवनी पोर्टल” का भी उपयोग कर लगातार विभिन्न जिलों के लोग परामर्श प्राप्त कर रहे हैं. सोमवार को 1720 लोगों ने इस पोर्टल पर डॉक्टरों से सलाह प्राप्त की.उन्होंने बताया कि ”कोविड हेल्पडेस्क” निरंतर बनाये जा रहे हैं. ये प्रमुख कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में स्थापित हो रहे हैं .अपर मुख्य सचिव ने कहा, हम लोगों ने मंगलवार को एक विज्ञापन दिया है, जिसमें निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ फिजीशियनों से अनुरोध किया गया है कि वे अगर कोरोना से संघर्ष में सहयोग देना चाहते हैं तो अपना पंजीकरण करा सकते हैं. वे चाहें तो कोविड अस्पताल एल-2 एवं एल-3 में 15 दिन की सेवा दे सकते हैं. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा, विधानसभा का सत्र भी 20 अगस्त से प्रारंभ होने वाला है. इसके लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है. सभी विधायकों की जांच हो सके, इसके व्यापक प्रबंध कराये जा रहे हैं.