अयोध्या, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अयोध्या के तत्वाधान में दिनांक 31 जुलाई 2020 को पूर्वाहन 10.30 बजे से घर बैठे आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र के विविध सेक्टरों की कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। यह मेला पूर्णतः आनलाइन है, इस रोजगार मेले में रोजगार के इच्छुक प्रतिभागियों को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। कम्पनियों के एच0आर0 द्वारा आवेदक के मोबाइल नंबर पर ही घर बैठे साक्षात्कार लिया जायेगा। आवेदक को अपने यूजर आई0डी0 के माध्यम से सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल पर अपनी योग्यता के अनुरूप कम्पनी में आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे रोजगार मेला आई0डी0 3131 पर दिनांक 30.7.2020 की सायं 4ः00 बजे तक अपना आवेदन अवश्य कर दें। कम्पनियों का विवरण सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है।